सोनीपत में महिला से चोरी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला बाजार से ऑटो में अपने घर जा रही थी. इस दौरान ऑटो में सवार पहले से बैठी महिलाओं ने उसके पर्स से जेवर वाला पर्स चोरी कर लिया. महिला के मुताबिक उसके पर्स में करीब 15 तोले सोने के जेवर थे. महिला जब बस अड्डे पर पहुंची, तो उसे चोरी का पता चला. महिला ने तुरंत मामले की शिकायत सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- Theft In Rewari: चोरों ने दो दुकानों में लगाई सेंध, 65 हजार रुपये कैश चुराया, सीसीटीवी में कैद वारदात
सोनीपत में महिला से चोरी: पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. श्याम कॉलोनी निवासी सोनीपत की मालती ने पुलिस को बताया कि वो 25 सितंबर को अपने मायके सोनीपत से वेस्ट रामनगर से आई थी. वो 26 सिंतबर को अपनी ननद के साथ ओल्ड रोहतक रोड से ऑटो में बैठ कर बस स्टैंड जा रही थी. इस दौरान ऑटो में मिशन चौक के पास 2 महिलाएं भी ऑटो में बैठ गई.
मालती ने बताया कि जब वो बस स्टैंड के पास उतरी तो उसके पर्स का बटन खुला हुआ था और उसमें छोटा पर्स गायब था. उसने बताया कि पर्स में उसके सोने के सारे जेवरात थे. जो करीब 15 तोले के थे. उसमें 6 सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने के कड़े, सोने की कानों की बाली शामिल थी. इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- NIA raids : खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई, एनआईए कर रही है 6 राज्यों में छापेमारी
जांच अधिकारी रविंद्र के मुताबिक अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मिशन चौक के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपी महिलाओं की पहचान की जा सके. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.