हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बैंक जाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर, महज चार सेकेंड 4 लाख लेकर रफूचक्कर हुए चोर - Theft with man in Sonipat

सोनीपत के बहालगढ़ रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक (Theft in ICICI Bank Sonipat) में कैश जमा कराने गए एक शख्स के 4 लाख रुपए बैंक में मौजूद चोर ने उड़ा लिए. पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए चोर की शिनाख्त करनी शुरु कर दी है.

Theft in ICICI Bank Sonipat
ICICI बैंक सोनीपत में चोरी

By

Published : Sep 13, 2022, 10:00 PM IST

सोनीपत: अगर आप सोनीपत के निवासी हैं और आप बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बैंक में की गई एक छोटी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई पर पानी फेर सकती है. एक ऐसा ही मामला सोनीपत से सामने आया है. सोनीपत के बहालगढ़ रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में 4 लाख रुपए की चोरी (Theft in ICICI Bank Sonipat) की वारदात से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि कमल नाम का एक शख्स अपनी कंपनी के 4 लाख रुपए जमा कराने बैंक पहुंचा था.

उसने कैश काउंटर पर रकम रख दी और बाद में कैश जमा कराने के लिए फार्म भरने के लिए चला (Theft with man in Sonipat) गया. बैंक में पहले से ही घात लगाए खड़ा एक नकाबपोश शख्स ने कैश पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच में जुट गई.

ICICI बैंक सोनीपत में चोरी मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि बैंक में एक शख्स रुपए जमा कराने आया था और उसने 4 लाख रुपए कैश काउंटर पर रखकर फार्म भरने चला गया था. तभी वहां पर मौजूद एक नकाबपोश शख्स ने पैसे चुरा (Theft in Sonipat) लिए. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया (haryana police investigated) है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-बैंक से पैसा निकालने वाले बुजुर्ग हो जायें सावधान, सूट बूट में काउंटर पर खड़े रहते हैं चोर, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details