सोनीपत: जिले में अब चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुकें है कि वो भगवान के घर को भी नहीं बक्श रहे. पिछले कुछ दिनों में चोरों ने कई बार मंदिर को निशाना बनाया है. ताजा मामला शहर के मॉडल टाउन का है जहां पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित हनुमान मंदिर में एक चोर ने जमकर उत्पात मचाया.
सुभाष चौक पर स्थित हनुमान मंदिर में चोरी करते इस चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वो मंदिर में दाखिल हुआ और मंदिर में रखा दानपात्र और सामान एक बैग में भरकर आराम से फरार हो गया. आए दिन सामने आ रही इन वारदातों से ये जाहिर होता है कि आजकल अपराधियों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है.