सोनीपत: जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत के पॉश इलाके का है, जहां चोरों ने एक दुकान का शटर उखाड़कर नगदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.
बता दें कि सेक्टर 12 में एक किराने की दुकान पर चोरों ने शटर उखाड़कर अंदर रखे मोबाइल और कुछ नगदी लेकर फरार हो गए. चोरी की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक दुकान का शटर उखाड़ रहे हैं और दुकान के अंदर लगे कैमरे में भी दिखाई दे रहा है कि एक चोर अंदर रखे नगदी को चुरा रहा है.
चोर दुकान में रखे मोबाइल फोन भी जेब में डालता दिखाई दे रहा है. इनमें से एक चोर ने अपना चेहरा ढका हुआ, जबकि दूसरे चोर का चेहरा खुला हुआ है. महज 20 मिनट ही में ही चोर वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं. वहीं इस मामले में पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित सुरेंद्र दहिया ने पुलिस को बताया कि उसकी सेक्टर-12 में ही किराना की दुकान है.