हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत के सरकारी स्कूल में चोरी, डेढ़ लाख से ज्यादा का सामान गायब, कर्टेन तक ले गए चोर - स्कूल के प्रिंसिपल सूरजभान

सोनीपत में चोरों के हौसले बुलंद हैं. शिक्षा के मंदिर को भी निशाना बनाने में चोर नहीं चूके. सरकारी स्कूल में डेढ़ लाख से ज्यादा के सामान को लूट कर ले गए. यहां तक कि स्कूल के कर्टेन भी गायब मिले हैं.

theft in government schools in Sonipat
सोनीपत में सरकारी स्कूल में चोरी

By

Published : May 12, 2023, 5:44 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में बीती रात चोरों ने सरकारी स्कूल को निशाना बनाया है. चोरों ने स्कूल से कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की चीजों पर हाथ साफ किया है. जिसमे कंप्यूटर और 20 हजार रुपये समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया है. शुक्रवार सुबह जब महिला पीयन स्कूल पहुंची तो स्कूल के क्लासरूम के ताले टूटे मिले. स्टाफ रूम के ताले टूटे मिले. पीयन ने स्कूल की वाइस प्रिंसिपल को इस बात की सूचना दी.

स्कूल की प्रिंसिपल ने थाना सदर पुलिस को इस बात की शिकायत दी. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. गोहाना रोड पर गांव बड़वासनी के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पीजीटी टीचर सीमा रानी ने बताया कि वह स्कूल के प्रिंसिपल की गैरहाजिरी में स्कूल की इंचार्ज है. सुबह स्कूल पहुंची तो पीयन तारावंती ने बताया कि स्कूल में चोरी की वारदात हुई है.

स्कूल के स्टाफ रूम, आईटी रूम और स्पोर्ट्स रूम के ताले टूटे मिले. स्कूल से चोर बच्चों की पढ़ाई का सामान भी लेकर फरार हो गए. जिससे की बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा. वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल सूरजभान ने बताया कि उनके स्कूल से चोर 3 सीपीयू, 4 की बोर्ड, 4 माउस, 4 एलईडी, 4 रैम, 12 कर्टेन, 9 रिम पेपर, 1 लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, टूल किट, 4 पेन ड्राइव, 9 डीवीआर हार्ड डिस्क के साथ, 10 मॉनिटर एलईडी स्क्रीन चोरी हुए हैं.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Yamunanagar: हरियाणा रोडवेज की बस ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत

प्रिंसिपल के मुतबिक स्कूल कार्यालय से रिकॉर्ड, आईटी लैब से संबंधित रिकॉर्ड भी चोरी हो गया है. थाना सदर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल पहुंचे. सदर थाना के जांच अधिकारी आईएसआई जगदीश चंद्रा ने बताया कि पुलिस ने सीमा की शिकायत पर धारा 457 और 380 में केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही चोरों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. मामले में गहनता से जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details