हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपतः सहारा इंडिया बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, 2 लाख लेकर फरार

गोहाना में सहारा इंडिया बैंक की शाखा से चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने बैंक के गेट का ताला तोड़कर बैंक में रखा दो लाख का कैश, सीसीटीवी की डीवीआर के साथ जरूरी कागजात पर हाथ साफ किया.

theft from sahara india bank branch in gohana
सहारा इंडिया बैंक में चोरों ने लगाई सेंध

By

Published : Dec 15, 2019, 7:19 PM IST

सोनीपत: गोहाना में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन के करीब चोरी व लूट के मामले सामने आ चुके हैं. लगातार हो रही चोरी व लूट से आम जनता में दहशत फैली हुई है. वहीं गोहाना पुलिस की नींद के आगोश में है. गोहाना क्षेत्र में बढ़ती वारदातों से दुकानदारों व राहगीरों की दिक्कतें बढ़ती जा रही है.

चोरों ने लगाई बैंक में सेंध
इन मामलों का खुलासा नहीं होने के कारण चोरों व लूटेरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते आए दिन वारदातों का अंजाम दिया जा रहा है. एक ऐसा ही मामला गोहाना में सहारा इंडिया बैंक की शाखा से सामने आया. जहां चोरों ने सेंध लगा दी. चोरों ने बैंक के गेट के ताले तोड़कर बैंक में रखा दो लाख का कैश व सीसीटीवी की डीवीआर के साथ साथ कुछ जरूरी कागजात पर हाथ साफ कर डाला.

सहारा इंडिया बैंक में चोरों ने लगाई सेंध

बैंक के ताले टूटे देखकर उड़े होश
घटना के बारे में लोगों को तब पता लगा जब कुछ कर्मचारी काम के लिए बैंक पहुंचे. बैंक के ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

'नकदी के साथ जरूरी कागजात भी लेकर गए चोर'

वहीं मौके पर पहुंचे गोहाना सिटी थाना के एसएचओ महेश ने बताया की सुबह सहारा बैंक में चोरी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. ब्रांच के मैनेजर ने बताया की चोर बैंक में रखी करीब दो लाख की नकदी व सीसीटीवी की डीडीआर के अलावा कुछ जरूरी कागजात अपने साथ लेकर गए है.

ये भी पढ़ें: नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया नगर में हिंसक प्रदर्शन, DTC की तीन बसों को फूंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details