सोनीपत:हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही है. सोनीपत में चोरी में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में बेबस सी नजर आ रही है. जटवाड़ा गांव सोनीपत में चोरों ने एक मकान से लाखों की नकदी और गहनों पर हाथ साफ किया और फरार हो गये.
ये भी पढ़ें:Theft in Sonipat: परिवार के साथ वैष्णो देवी गया था रेलवे कर्मचारी, वापस घर लौटा तो उड़ गए होश
मिली जानकारी के अनुसार, जटवाड़ा गांव सोनीपत के निवासी देवेंद्र ने बताया कि वह गांव भूर्री जिला सोनीपत का रहने वाला है. वो करीब 12 साल से संजीव प्रीत के मकान पर काम कर रहा है. उसे यहां काम करने के 14 हजार रुपए दिए जाते हैं. संजीव प्रीत अमेरिका में कारोबार करते हैं, जबकि वह उनके मकान व खेतों की देखरेख करता है. 16 जुलाई को रात करीब 1 बजकर 22 मिनट पर चोर मकान में अंदर घुस गया और चोरी करके फरार हो गया. चोरी का सीसीटीवी भी सामने आया है. आरोपी सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है.