हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Sonipat Crime News: विदेश में रह रहे व्यक्ति के घर पर चोरी, 2 लाख कैश समेत 10 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात - सोनीपत क्राइम न्यूज

Sonipat Crime News: जटवाड़ा गांव सोनीपत में चोरों ने एक मकान से करीब दो लाख रुपये की नकदी व 10 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए. मकान पर काम करने वाले युवक ने मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

Sonipat Jatwada Village
सोनीपत में चोरी

By

Published : Jul 18, 2023, 9:54 PM IST

चोर सीसीटीवी में कैद हो गया.

सोनीपत:हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही है. सोनीपत में चोरी में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में बेबस सी नजर आ रही है. जटवाड़ा गांव सोनीपत में चोरों ने एक मकान से लाखों की नकदी और गहनों पर हाथ साफ किया और फरार हो गये.

ये भी पढ़ें:Theft in Sonipat: परिवार के साथ वैष्णो देवी गया था रेलवे कर्मचारी, वापस घर लौटा तो उड़ गए होश

मिली जानकारी के अनुसार, जटवाड़ा गांव सोनीपत के निवासी देवेंद्र ने बताया कि वह गांव भूर्री जिला सोनीपत का रहने वाला है. वो करीब 12 साल से संजीव प्रीत के मकान पर काम कर रहा है. उसे यहां काम करने के 14 हजार रुपए दिए जाते हैं. संजीव प्रीत अमेरिका में कारोबार करते हैं, जबकि वह उनके मकान व खेतों की देखरेख करता है. 16 जुलाई को रात करीब 1 बजकर 22 मिनट पर चोर मकान में अंदर घुस गया और चोरी करके फरार हो गया. चोरी का सीसीटीवी भी सामने आया है. आरोपी सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है.

आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए मुंह पर नकाब बांधा है. देवेंद्र ने जांच की तो अंदर ताले टूटे हुए थे और घर से दो लाख रुपए की नकदी, करीब 10 लाख के आभूषण व दो कीमती घड़ी चोरी थी. उसने तुरंत मामले की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत मिलने पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब अज्ञात चोरों की पहचान करने में जुटी है.

शिकायत मिली थी कि गांव जटवाड़ा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया गया. वहीं, देवेंद्र की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एक सीसीटीवी प्राप्त हुई है, जिसमें एक चोर दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.मनीष कुमार, ASI

ये भी पढ़ें:सोनीपत में ताला सही करने का झांसा देकर ज्वेलरी ले उड़े बदमाश, आदर्श नगर और सेक्टर-14 में वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details