हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में चोरों ने कार के पार्ट्स की दुकान में लगाई सेंध, CCTV मेंं कैद वारदात

सोनीपत सेक्टर 14 की मार्केट में चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा और हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया. इस वारदात को चोरों ने एक घंटे के भीतर बड़ी आसानी से अंजाम दिया.

Theft case in Sonipat
सोनीपत में चोरों का आतंक

By

Published : Feb 19, 2023, 3:57 PM IST

दुकान का शटर तोड़कर हजारों की नगदी उड़ा ले गए चोर

सोनीपत: हरियाणा में चोरों के हौंसले किसकदर बुलंद है इस खबर में आपको हम बताएंगे. चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं, सीसीटीवी का भी डर नहीं. सोनीपत के सेक्टर 14 से सामने आया सीसीटीवी फुटेज चोर और पुलिस दोनों की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है. सोनीपत पुलिस दावा करती है कि रात के समय भी गश्त की जाती है. लेकिन वीडियो में चोरों के ये बुलंद हौंसले पुलिस के दावों को फेल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी बात ये भी कि सोनीपत का पॉश इलाका होन के बावजूद यहां पर देर रात चोरों ने बड़े आराम से एक दुकान में हाथ साफ कर दिया और इस वारदात को अंजाम दे डाला.

इतना ही नहीं, चोरों ने दुकान से चोरी तो कर ली लेकिन बड़ी ही आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार भी हो गए. लेकिन चोर सीसीटीवी भी साफ तौर पर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं, कि कैसे सोनीपत के सबसे पॉश इलाके सेक्टर 14 की मार्केट में एचके कार एसेसरीज की दुकान में चोर पहले तो शटर उखाड़ रहे हैं और बाद में दुकान में रखे 25 हजार रुपये उड़ा ले गए.

चोरों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की, चोरों ने इस वारदात को करीब 1 घंटे तक बड़े आराम से अंजाम दिया. लेकिन सोनीपत पुलिस की कोई भी गश्त यहां पर मौजूद नहीं थी. जिसके चलते इस वारदात को अंजाम देने में ये चोर सफल रहे. सेक्टर 14 मार्केट के प्रधान व नगर निगम पार्षद सुरेंद्र मदान ने बताया, कि चोरों ने रात को इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही दुकान से 25 हजार रुपयों पर भी हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें:सड़कों पर धुंध छाने से नेशनल हाईवे-44 के पास कई वाहन आपस में टकराए, वाहन सवार सुरक्षित

दुकान में हो रही तोड़फोड़ भी पुलिस को नहीं जगा पाई. इस दौरान पुलिस की कोई भी गस्त मार्केट में मौजूद नहीं थी. इसको लेकर भी हमनें पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की. वहीं की चोरी की वारदात की जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया. कि हमें दुकान मालिक ने शिकायत दी है. उसकी दुकान में चोरों ने शटर उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही चोरों ने 25 हाजर रुपये भी चोरी किए हैं. हम सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध चोरों की तलाश में जुटे हुए हैं. सीसीटीवी के आधार पर जांच की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:भिवानी बोलेरो कांड: राजस्थान पुलिस पर आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी को पीटने का आरोप, गर्भ में बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details