हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

26 जनवरी से पहले 4 किसान नेताओं को मारने की साज़िश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध - हिंसा योजना

मीडिया के सामने संदिग्ध ने बताया कि, 26 तारीख को जो रैली होगी. उसमें वो लोग पुलिस की वर्दी में भी होंगे. किसानों की तरफ से स्टेज पर चार लोगों को शूट करने का आदेश भी मिला है. उन्हें उन चार लोगों की फोटो भी दिखाई गई है.

The farmers Caught Singhu border are suspicious and he claimed that there was a conspiracy to kill four farmers leaders on 26 January
सिंघु बॉर्डर में किसानों ने पकड़ा संदिग्ध

By

Published : Jan 23, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 1:40 PM IST

सोनीपत:दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर किसान लगातार कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है. इसी दैरान किसान नेताओं ने शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा है.

'किसानों और पुलिस में हिंसा करवाने की थी योजना'

किसानों ने इस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कराई. इस संदिग्ध ने बताया है कि उसे दो जगह हथियार दिया है, एक माखन भोग के पास, एक गली में, जैसे ही 26 जनवरी को ये किसान बढ़ने की कोशिश करेंगे. उसमें हम रोकने के लिए पहले शूट करेंगे, अगर ये तब भी नहीं रुकते तो इनके घुटनों में शूट करने का ऑर्डर मिला है. पीछे से जो हमारी टीम होगी, उसमे 10 लड़के होंगे, वो पीछे से शूट करेंगे, तो पुलिसवालों को ये लगेगा कि दिल्ली में किसानों ने ये चलाया है.

26 जनवरी से पहले 4 किसान नेताओं को मारने की साज़िश! देखिए वीडियो

'प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की थी योजना'

पकड़े गए संदिग्ध ने मीडिया के सामने खुलासा किया कि वो 19 जनवरी से सिंघु बॉर्डर पर है. उसने कहा कि 26 जनवरी के दिन उनकी योजना प्रदर्शनकारी किसानों में ही मिल जाने की थी. अगर प्रदर्शनकारी परेड के साथ निकलते तो हमें उनपर फायर करने के लिए कहा गया था.

ये पढ़ें-भारतीय किसान यूनियन की किसानों से अपील, गणतंत्र दिवस समारोह का विरोध ना करें

संदिग्ध ने लिया एक पुलिसवाले का भी नाम

संदिग्ध ने कथित तौर पर सोनीपत के राई थाने के एक पुलिस अधिकारी का नाम लिया है. संदिग्ध का कहना है कि वो राई थाने का एसएचओ प्रदीप सिंह है. इस अधिकारी ने 26 जनवरी को मंच पर बैठने वाले चार किसान नेताओं को गोली मारने की साजिश रची है. अधिकारी ने उन चार नेताओं की तस्वीर भी साझा कर रखी है. किसानों ने पकड़े गए संदिग्ध को मीडिया के सामने भी पेश किया.

Last Updated : Jan 23, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details