हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खबर का असर: गोहाना अनाज मंडी में गेट पास को लेकर किसान थे परेशान, तहसीलदार ने दिए सख्त निर्देश - गोहाना अनाज मंडी न्यूज

गोहाना अनाज मंडी में गेट पास को लेकर परेशान किसानों की समस्या का समाधान हो गया है. ईटीवी भारत हरियाणा की खबर चलाने के बाद गोहाना तहसीलदार ने अनाज मंडी का दौरा किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.

Gohana anaaj Mandi gate pass issue, गोहाना अनाज मंडी गेट पास मामला
खबर का असर: गोहाना अनाज मंडी में गेट पास को लेकर किसान थे परेशान हुआ समाधान

By

Published : Apr 8, 2021, 5:53 PM IST

गोहाना:पिछले कुछ दिनों से गोहाना में किसानों को फसल बेचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. किसानों को गेट पास बनवाने के लिए चक्कर लागना पड़ रहा था, ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा ने किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया. खबर देखने के बाद एक्शन होता नजर आ रहा है.

किसानों की परेशानी जानने लिए गोहाना तहसीलदार ने गोहाना अनाज मंडी का दौरा किया और मार्केट कमेटी सचिव और कर्मचारियों को डांट लगाई. गोहाना तहसीलदार ने सचिव और कर्मचारियों को लापरवाही से काम करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

खबर का असर: गोहाना अनाज मंडी में गेट पास को लेकर किसान थे परेशान हुआ समाधान, देखिए वीडियो

ये भी पढ़िए:भूपेंद्र हुड्डा ने नई मंडी व्यवस्था को बताया फेल, बोले- किसान, आढ़तियों को दबा रही है सरकार

वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए गोहाना तहसीलदार रोशन लाल ने बताया कि मैंने अनाज मंडी का दौरा किया है. किसानों की कुछ समस्याएं थी वह सामने निकल कर आई है. मार्केट कमेटी सचिव और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी कमियां हैं दूर की जाए.

ये पढ़ें-गोहाना अनाज मंडी में आढ़तियों ने किया प्रदर्शन, खरीद प्रक्रिया को रखा बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details