सोनीपत: पश्चिम यमुना नहर में शुक्रवार को किशोर का शव मिला. सोमवार को अपने दोस्त के साथ नहाते समय डूबे 17 वर्षीय वसीम का शव तीसरे दिन आहुलाना से कुछ ही दूरी पर नहर में मिला है. शव मिलने के बाद गन्नौर पुलिस थाना सोनीपत ने वसीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू की तो स्वजनों ने इसका विरोध कर दिया और वसीम के शव को अपने गांव गढ़ी झंझारा ले गए. किशोर के चेहरे पर चोट के निशान मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों की समझाया और फिर शव का पोस्टमार्टम करवाया.
परिजनों ने जब युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया तो. एसडीएम गन्नौर अनुपमा मलिक, एसीपी सतीश गौतम, तहसीलदार गन्नौर रविंद्र हुड्डा सहित काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गांव में पहुंचे. इस पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाने का विरोध करना शुरू दिया. इस बीच अधिकारियों ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को शांत किया और परिजनों को वसीम के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मनाया.
पढ़ें:फरीदाबाद में डीसीपी का पैदल मार्च, जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बैठाने की कवायद
परिजनों के मानने के बाद पुलिस ने वसीम के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार को गढ़ी झंझारा गांव के रहने वाला अकरम अपने साथी 17 वर्षीय वसीम के साथ अपनी बहन को बाहरवीं की परीक्षा दिलवाने के लिए राजकीय स्कूल आहुलाना गांव गया था. अपनी बहन को परीक्षा केंद्र में छोड़ने के बाद अकरम व वसीम नहाने के लिए आहुलाना गांव के पास से गुजर रही पश्चिमी यमुना लिंक पहुंच गए.
पढ़ें:बल्लभगढ़ में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा
वहां नहाने के दौरान अचानक वसीम नहर में डूब गया था. गुरुवार को आहुलाना से कुछ ही दूरी पर वसीम का शव नहर में बरामद हुआ. खुबडू चौकी इंचार्ज एसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने 3 दिन बाद आहुलाना नहर के पास से शव बरामद किया है. शव के मुंह पर खून लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही थी. पोस्टमार्टम कराने की बात पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा बात करने पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.