हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का स्वास्थ्य जांच के लिए पटियाला से सिंघु बॉर्डर पहुंची युवा डॉक्टर्स की टीम - किसान आंदोलन न्यूज

सिंघु बॉर्डर पहुंची महिला डॉक्टर्स ने कहा कि हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन जो किसानों को हेल्थ सुविधाएं दे रहा है वह नाकाफी हैं.

Team of young doctors from Patiala reached Singhu border for health checkup of farmers
किसानों का स्वास्थ्य जांच के लिए पटियाला से सिंघु बॉर्डर पहुंची युवा डॉक्टर्स की टीम

By

Published : Dec 18, 2020, 10:55 PM IST

सोनीपत: केंद्र सरकार की तरफ से पारित तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब से किसानों की सेहत का ध्यान रखने के लिए युवा डॉक्टरों की एक टीम सिंधु बॉर्डर पहुंची. हमारी टीम ने इन डॉक्टर्स से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान इन युवा डॉक्टर्स ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ईटीवी भारत की टीम लगातार किसान आंदोलन को कवर कर रही है और किसानों की अलग-अलग तस्वीरें अपने दर्शकों तक पहुंचा रही है. शुक्रवार को पंजाब के पटियाला से युवा डॉक्टरों की एक टीम पहुंची, जिसमें अधिकतर युवा महिला डॉक्टर थीं. इन डॉक्टर्स ने किसानों के हेल्थ चेकअप किया और किसान आंदोलन का समर्थन किया.

किसानों का स्वास्थ्य जांच के लिए पटियाला से सिंघु बॉर्डर पहुंची युवा डॉक्टर्स की टीम, देखिए वीडियो

हरियाणा सरकार नहीं दे रही सही स्वास्थ्य सुविधा

एक महिला डॉक्टर ने तो हरियाणा सरकार की सुविधाओं पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन जो किसानों को हेल्थ सुविधाएं दे रहा है वह नाकाफी हैं. इसलिए हमें पटियाला से चलकर यहां आना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी एक टीम यहां पर पहले से ही किसानों का ध्यान रख रही है.

‘दूर-दूर से मदद के लिए पहुंच रहे हैं लोग’

आपको बता दें कि जब से किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर मोर्चा खोला है तब से पंजाब और हरियाणा के किसान और आमजन अपनी तरफ से किसानों के लिए सेवाएं दे रहे हैं. आंदोलनकारियों के लिए भोजन-पानी से लेकर, जूते-चप्पल, कंबल, कपड़ों, कंटिंग-शेविंग की सेवा दी जा रही है.

ये पढे़ं-पंजाबी सिंगर हरभजन मान पहुंचे सिंघु बॉर्डर, किसानों के समर्थन में गाया गाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details