सोनीपत: बोर्ड की परीक्षा में बाहरी हस्तक्षेप नहीं रुक रहा है. रभड़ा गांव परीक्षा सेंटर पर प्रश्न पत्र बांटने के दौरान एक युवक खिड़की से प्रश्न पत्र की फोटो खींच कर चला गया. जिसके बाद फ्लाइंग ने लड़के और टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया.
इसके विरोध में सभी टीचर खड़े हो गए और आरोप लगाया कि टीचर की इसमें कोई गलती नहीं है, जबकि सुरक्षा की व्यवस्था तो पुलिस की होती है. टीचर की जिम्मेदारी तो अंदर एग्जाम की है जो वो अंदर करवा रहा था.
सभी स्कूलों में खिड़कियां टूटी हुई हैं, जिसकी वजह से नकल चलती है. देर रात सदर थाना में सभी टीचरों ने इकट्ठा होकर प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और बेवजह टीचरों को तंग करने की बात कही है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर टीचरों को ऐसे ही तंग करेंगे तो वो परीक्षा का बहिष्कार कर देंगे.