हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

परीक्षा में बाहर से नकल रोकना पुलिस का काम- गोहाना टीचर एसोसिएशन

सोनीपत में बोर्ड की परीक्षा में नकल के मामले में पुलिस ने एक टीचर और बच्चे को पकड़ लिया था. इसके बाद पुलिस को टीचरों का विरोध झेलना पड़ा और उन्हें छोड़ दिया गया.

गोहाना बोर्ड परीक्षा नकल मामला
गोहाना बोर्ड परीक्षा नकल मामला

By

Published : Mar 8, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 10:44 AM IST

सोनीपत: बोर्ड की परीक्षा में बाहरी हस्तक्षेप नहीं रुक रहा है. रभड़ा गांव परीक्षा सेंटर पर प्रश्न पत्र बांटने के दौरान एक युवक खिड़की से प्रश्न पत्र की फोटो खींच कर चला गया. जिसके बाद फ्लाइंग ने लड़के और टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया.

इसके विरोध में सभी टीचर खड़े हो गए और आरोप लगाया कि टीचर की इसमें कोई गलती नहीं है, जबकि सुरक्षा की व्यवस्था तो पुलिस की होती है. टीचर की जिम्मेदारी तो अंदर एग्जाम की है जो वो अंदर करवा रहा था.

सभी स्कूलों में खिड़कियां टूटी हुई हैं, जिसकी वजह से नकल चलती है. देर रात सदर थाना में सभी टीचरों ने इकट्ठा होकर प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और बेवजह टीचरों को तंग करने की बात कही है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर टीचरों को ऐसे ही तंग करेंगे तो वो परीक्षा का बहिष्कार कर देंगे.

परीक्षा में बाहर से नकल रोकना पुलिस का काम- गोहाना टीचर एसोसिएशन

ये भी पढ़ें-राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं

टीचर सुनील कुमार ने बताया कि रभड़ा गांव के स्कूल अंदर परीक्षा के दौरान टीचर को पुलिस उठा कर ले आई. ये कहां का इंसाफ है, क्योंकि नकल रोकने की व्यवस्था तो पुलिस की है. अगर दोबारा से टीचरों को तंग किया तो सभी यूनियन मिलकर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया जाएगा और आने वाले टाइम में इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

हालांकि बाद में भिवानी बोर्ड फ्लाइंग ने इस मामले की जांच की. साथ में पुलिस ने भी इस मामले में गहनता से जांच करने के बाद टीचर और बच्चे को छोड़ दिया, क्योंकि फोटो किसी बाहर के व्यक्ति ने खींची थी. इन दोनों की गलती नहीं पाई गई.

Last Updated : Mar 8, 2020, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details