सोनीपत: टीबी से ग्रस्त मरीजों को अब सीबीनेट जांच के लिए खानपुर कलां सिविल अस्पताल सोनीपत का रुख नहीं करना पड़ेगा. टीबी के मरीजों को सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गोहाना में ही सिविल अस्पताल में ही ट्रूनेट मशीन उपलब्ध कराई है.
ये भी पढ़ें:गोहाना में एक मकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख
सिविल अस्पताल में मरीजों को केवल टीबी जांच की सुविधा मिलती थी. टीबी की जांच स्लाइड द्वारा की जाती थी और मरीजों में टीबी की पुष्टि होने के बाद भी उसकी कार्ट्रिज ब्रेस्ट न्यूक्लियर एसिड एप्लीकेशन सीबीनेट किया जाता है. इस टेस्ट की सुविधा पहले गोहाना नागरिक अस्पताल में नहीं थी.
अब गोहाना के सिविल अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से होगी टीबी के मरीजों की जांच ये भी पढ़ें:गोहाना में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा हुई खरीफ फसल की पैदावार
टीबी यूनिट इंचार्ज संदीप शर्मा का कहना है कि सीबी नेट के टेस्ट के लिए मशीन गोहाना सिविल अस्पताल में लगाई गई है. सोनीपत में महिला मेडिकल खानपुर और डीटीसी सोनीपत में टेस्ट होते थे लेकिन अब ट्रूनेट मशीन गन्नौर, सीएससी गोहाना सिविल अस्पताल में उपलब्ध हो गई है. इसकी रिपोर्ट मात्र 3 घंटे में मरीजों को मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें:रोहतक हत्याकांड: मृतक मनोज के परिवार से मिले दीपेंद्र हुड्डा, कहा- बढ़ते अपराध को लेकर सरकार गंभीर नहीं
ट्रूनेट मशीन में एमडीआर रोगी पेशेंट की जांच करने में मदद करती है. एमडीआर का मतलब मल्टी ड्रग रेजिडेश जिसको देसी भाषा में बिगड़ी हुई टीबी बोलते हैं. उसके टेस्ट करने के लिए ये मशीन काम आएगी और अब मरीजों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा.