हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सैनिक बोर्ड परीक्षा 2020, तनुज सांगवान ने 300 में 291 अंक लाकर किया सोनीपत का नाम रोशन - तनुज सांगवान गोहाना

तनुज सांगवान ने बताया वो बड़ा होकर देश की सेवा करना चाहता है, इसीलिए सैनिक बोर्ड की तैयारी उसने छठी कक्षा से शुरू कर दी थी. बता दें कि सैनिक बोर्ड परीक्षा में तनुज ने 300 में 291 अंक हासिल किए हैं.

tanuj sangwan of gohana
तनुज सांगवान ने किया गोहाना का नाम रौशन

By

Published : Feb 3, 2020, 4:56 PM IST

सोनीपत: गोहाना के विकास नगर निवासी जेबीटी टीचर नीरज सांगवान के बेटे तनुज सांगवान ने सोनीपत का नाम रौशन किया है. तनुज ने सैनिक बोर्ड स्कूल की प्रवेश परीक्षा को ना सिर्फ पास किया बल्कि उसने 300 अंक में से 291 अंक भी हासिल किए हैं.

तनुज सांगवान ने 300 में 291 अंक लाकर किया गोहाना का नाम रौशन

तनुज की इस सफलता से पूरे सांगवान परिवार में खुशी का माहौल है और तनुज को आस पास के लोगों ने भी अंक लाने पर बधाई दी और लड्डू खिलाकर तनुज का स्वागत किया. तनुज ने बताया वो बड़ा होकर देश की सेवा करना चाहता है, इसीलिए सैनिक बोर्ड की तैयारी उसने छठी कक्षा से शुरू कर दी थी. इसके लिए बड़ी मेहनत करके प्रवेश परीक्षा को पास किया है. वो आगे चलकर सैनिक बोर्ड में पढ़कर देश की सेवा करना चाहता है.

ये भी पढ़िए:अंबाला: बदमाशों ने पहले गाड़ी में की तोड़फोड़ फिर लगाई आग, CCTV में कैद हुई वारदात

वहीं तनुज के पिता नीरज सांगवान ने बताया कि दिसंबर महीने में ऑल इंडिया सैनिक बोर्ड द्वारा सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के परिणा में 2 दिन पहले ही घोषित किए गए हैं. जिसमें तनुज ने 291 अंक प्राप्त किए हैं. अगर बात की जाए तो हरियाणा में सबसे ज्यादा अंक तनुज के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details