सोनीपत:गोहाना नगर परिषद शहर में धूल खत्म करने के लिए गई रोड स्वीपिंग मशीन अब रात को सड़कों के किनारे सफाई करेंगी और डिवाइडर के बीच में जाकर वहां से रेत उठाएंगी. दिन में काम करते वक्त कई जगह पर जाम लगने की वजह से नगर परिषद के अधिकारियों ने ये निर्णय लिया है.
ईओ राजेश वर्मा ने बताया कि शहर से कई व्यक्तियों के फोन आए हैं कि रोड स्वीपिंग मशीन दिन में सफाई करती है तो उस दौरान जाम लगता है, जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जाम से निजात के लिए रोड स्वीपिंग मशीन अब रात को सभी सड़कों की सफाई करेगी और डिवाइडर के बीच में जाकर बची हुई रेत को उठाएगी.