हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

SUV Car Hits Constable In Sonipat: चेकिंग के लिए पुलिस ने रोकी कार तो ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा, SHO ने पीछा कर आरोपी को किया गिरफ्तार - सोनीपत न्यूज

SUV Car Hits Constable In Sonipat: सोनीपत में वाहन चेकिंग के दौरान हवलदार को कार चालक द्वारा घसीटने का मामला सामने आया है. जहां एक एसयूवी कार चालक ने हवलदार को टक्कर मार दी. इस दौरान कार चालक हवलदार को डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी के बोनट पर लटका कर घसीटता रहा.

SUV Car Hits Constable In Sonipat
सोनीपत में कार ने हवलदार को मारी टक्कर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 14, 2023, 5:19 PM IST

चेकिंग के लिए पुलिस ने रोकी कार तो ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा

सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में वाहन चेकिंग के दौरान SUV कार चालक ने पुलिस के हवलदार को टक्कर मार दी. हवलदार गाड़ी के बोनट पर गिरा तो चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और उसे डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया. SHO ने गाड़ी का पीछा किया और आईटीआई चौक के पास चालक को काबू कर लिया. घायल हवलदार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:Firing In Kurukshetra: बाइक सवार 2 नकाबपोश युवकों ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर के घर पर की फायरिंग, मौके से 11 खोल बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने रात के समय सिविल अस्पताल के पास महाराणा प्रताप चौक पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान वहां सभी वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को भी सूचना मिली थी कि लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ युवक एसयूवी कार में सवार होकर उस रोड से गुजरेंगे.

सेक्टर 27 थाना SHO सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस यहां पर अलर्ट हो गई. इस बीच सेक्टर-14-15 रोड की तरफ से एक एसयूवी गाड़ी वहां पर पहुंची. गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगी थी. जिसके चलते कार के अंदर बैठे युवकों को पुलिस पहचान नहीं पाई. पुलिस ने गाड़ी को रुकवा लिया और हवलदार राकेश गाड़ी के आगे खड़े हो गए. एसएचओ ने गाड़ी के ड्राइवर से कागजात मांगे. वे अभी गाड़ी के पास पहुंचे ही थे कि चालक ने अचानक गाड़ी दौड़ा दी और सामने खड़े हवलदार राकेश को टक्कर मार दी. हवलदार गाड़ी के बोनट पर जा गिर गया. वह जान बचाने के लिए बोनट पर ही लटक गया.

इस दौरान एसएचओ ने साथियों के साथ गाड़ी का पीछा किया. पुलिस ने आईटीआई चौक के पास गाड़ी को घेर लिया. हवलदार को गाड़ी के बोनट से उतारा गया. ड्राइवर को पुलिस ने काबू किया. उसकी पहचान इंद्रा कॉलोनी निवासी आशु के तौर पर हुई है. पुलिस ने हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने एसयूवी गाड़ी भी को भी कब्जे में लिया है.

किसी के अपहरण करने की सूचना मिली थी. जिसके चलते पुलिस ने नाकाबंदी की थी. काले शीशे वाली सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी आई, तो राकेश ने उस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की. लेकिन कार चालक हवलदार को बोनट पर उठा कर सेक्टर-12 की तरफ भाग गया. इस दौरान हवलदार को काफी चोट आई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. एसएचओ ने उसका पीछा करते हुए काबू कर लिया. इस संबंध में केस दर्ज हो गया है, आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है.डॉ. सुनील कुमार, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:Woman Murder In Panipat: नाले में मिला महिला का शव, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप, जमीन विवाद का है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details