सोनीपत:किसान आंदोलन में शामिल चार किसानों की हत्या की बात कहने वाला संदिग्ध शख्स योगेश एक बार फिर अपने बयान से पलट गया है. उसका कहना है कि उसने किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के दबाव में हत्या की बात कही थी. ये बात संदिग्ध युवक ने ईटीवी भारत हरियाणा के कैमरे पर कही.
ये भी पढे़ं-सिंघु बॉर्डर पर पकड़े गए संदिग्ध पर अभी तक FIR नहीं- सोनीपत पुलिस
योगेश ने बताया कि उसका कुछ किसानों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े में किसान उसे उठाकर ले गए. योगेश ने बताया कि उसने जो कुछ भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो बिल्कुल झूठ था. योगेश ने ईटीवी भारत को बताया कि उसने खुद की जान बचाने के लिए झूठ बोला. साथ ही उस पर किसानों का भी दबाव था.