हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर सिंघु बॉर्डर से पकड़ा गया संदिग्ध, कहा- प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ झूठ बोला - sonipat police farmers protest

सिंघु बॉर्डर से पकड़े गए संदिग्ध युवक से ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने बातचीत की. संदिग्ध ने बताया कि उसने जो कुछ भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा वो सब झूठ था. उसने से झूठ अपनी जान बचाने के लिए बोला था.

singh border suspicious man yogesh
singh border suspicious man yogesh

By

Published : Jan 23, 2021, 10:24 PM IST

सोनीपत:किसान आंदोलन में शामिल चार किसानों की हत्या की बात कहने वाला संदिग्ध शख्स योगेश एक बार फिर अपने बयान से पलट गया है. उसका कहना है कि उसने किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के दबाव में हत्या की बात कही थी. ये बात संदिग्ध युवक ने ईटीवी भारत हरियाणा के कैमरे पर कही.

ईटीवी भारत पर सिंघु बॉर्डर से पकड़ा गया संदिग्ध, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-सिंघु बॉर्डर पर पकड़े गए संदिग्ध पर अभी तक FIR नहीं- सोनीपत पुलिस

योगेश ने बताया कि उसका कुछ किसानों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े में किसान उसे उठाकर ले गए. योगेश ने बताया कि उसने जो कुछ भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो बिल्कुल झूठ था. योगेश ने ईटीवी भारत को बताया कि उसने खुद की जान बचाने के लिए झूठ बोला. साथ ही उस पर किसानों का भी दबाव था.

क्या है मामला?

बता दें कि शुक्रवार देर रात सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें एक 21 साल के लड़के पर आरोप लगाया गया कि वो अपने 50 साथियों के साथ किसान रैली में हिंसा भड़काने वाला है. वहीं इस हिंसा में किसानों के चार बड़े नेताओं की हत्या की भी साजिश रची गई है. मीडिया के सामने आरोपी ने भी ये बात कही थी कि वह 10 साथियों के साथ यहां पर आते हैं और इस आंदोलन में हथियार सप्लाई होंगे.

ये भी पढ़ें-26 जनवरी से पहले 4 किसान नेताओं को मारने की साज़िश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details