हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: सरपंच को अपनी पत्नी के चरित्र पर था शक, फिर दोस्त के साथ मिलकर रच डाली ये साजिश - चरित्र पर शक

आरोपी पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिस वजह से उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया.

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2019, 10:37 AM IST

सोनीपत:पुलिस ने अपनी पत्नी प्रीति की हत्या करने के आरोप में पति अनिल को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल प्रीतमपुरा गांव का सरपंच है और उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है.

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया

पोस्टमोर्टम रिपोर्ट्स से हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस ने बताया कि 35 साल की प्रीति की 26 जुलाई की रात संदिग्थ अवस्था में मौत हो गई थी. प्रीति के परिजनों ने बयान दिया है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. बाद में पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि प्रीति की गला दबाकर हत्या की गई.

आरोपी पति ने कबूल किया जुर्म
जब पुलिस ने शक होने पर प्रीति के पति अनिल से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया. अनिल ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिस वजह से उसने अपने एक साथ के साथ मिलकर प्रीति की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:पत्नी से हैवानियत, रस्सियों से बांधकर अप्राकृतिक संबंध बनाये, जान से मारने की कोशिश भी की

दूसरे आरोपी की तलाश शुरू
पुलिस ने आरोपी पति को 4 दिन कि रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इसके साथ ही फरार चल रहे हत्या के दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details