सोनीपत: सोनीपत जिले के गांव भटगांव में ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोरी करने के शक में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की और फिर डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसे पकड़कर थाने ले गई. आरोपी की शिनाख्त अभी नहीं हुई है. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो पहलवान योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया है.
जानकारी के अनुसार भटगांव के ग्रामीणों को सूचना मिली कि गांव में बच्चा चोरी करने की नीयत से एक युवक घूम रहा है. इस पर ग्रामीणों ने संदिग्ध घूम रहे युवक को धर दबोचा. ग्रामीणों ने सोनीपत में बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए संदिग्ध युवक को जमकर पीटा. गांव में बच्चा चोर के पकड़े जाने की सूचना तुरंत ही पूरे गांव में फैल गई और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें :करनाल में 11 हजार वोल्टेज की तार से लगा करंट, डेयरी संचालक की मौके पर हुई मौत
इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना की जानकारी डायल 112 को दे दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया.
सोनीपत में बच्चा चोर पकड़ने की घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सोनीपत के गांव भटगांव में एक युवक को बच्चा चोरी करने के शक में पकड़ा था. इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया. जिस पर पुलिस उसे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई.
पढ़ें :नांगल चौधरी में देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे, 2 लोगों की मौत
इतना ही नहीं, ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त ने इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगांे को सावधान रहने को कहा है. पहलवान योगेश्वर दत्त ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज गांव, भट्टगांव जिला सोनीपत, हरियाणा में बच्चा चोर गिरोह के सदस्य को पकड़ा गया है. गेंहू (कनक) की कटाई के चलते गांवों में अमूमन परिवार के सदस्य खेतों में काम करने चले जाते हैं, जिसका फायदा उठाने के लिए यह गिरोह सक्रिय है. कृपया सभी जन सतर्क रहें और ऐसे गिरोह को पकड़वाने के लिए पुलिस को तुरंत सूचना दें.' उधर, आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ पूरी होने के बाद ही इस संदिग्ध युवक के बारे में कोई जानकारी मिल पाएगी.