हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में सूर्या फाउंडेशन ने की योग अभियान की शुरुआत - yoga campaign Kharkhoda

खरखौदा में मंगलवार को सूर्या फाउंडेशन ने योग अभियान की शुरुआत. इस अभियान में देशभर से 25 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 20 हजार परिवारों को इस अभियान से जोड़कर लगभग एक लाख लोगों को योग कराया जाएगा.

Surya Foundation launches yoga campaign in Kharkhoda
खरखौदा में सूर्या फाउंडेशन ने की योग अभियान की शुरुआत

By

Published : Jun 16, 2020, 4:28 PM IST

सोनीपत:खरखौदा में मंगलवार को सूर्या फाउंडेशन ने योग अभियान की शुरुआत की. सूर्या फाउंडेशन ने देश के 18 राज्यों में 5 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ- साथ 25 लाख लोगों को इस अभियान से जोड़ने का काम किया जा रहा है. सूर्या फाउंडेशन द्वारा सम्पूर्ण देश में इस अभियान को चलाया जा रहा है. इस अभियान को ''योग करो इम्युनिटी बढ़ाओ' थीम पर चलाया जा रहा है.

बता दें कि, सूर्या फाउंडेशन देश के 18 राज्यों सो 25 लाख लोगों को इस अभियान से जोड़ने का काम कर रहा है. 1 जून से 15 जून तक ऑनलाइन के जरिये इस अभियान को लेकर लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए. 16 से 20 जून तक अभियान से जुड़ने वाले लोग अपने घरों पर योगाभ्यास करेंगे.

अभियान से जुड़े लोगों के वाट्सएप नंबर पर योग का अभ्यास क्रम भेजा जा रहा है. इसके पश्चात 21 जून को सुबह 6.30 से 7.30 तक सभी लोग प्रोटोकॉल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रदेश के 8 जिलो में लगभग 200 योग शिक्षकों के माध्यम से 200 गांवों में 20 हजार परिवार को इस अभियान से जोड़कर लगभग एक लाख लोगों को योग कराया जाएगा.

ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र: मैकेनिक का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार में जश्न का माहौल

इस अभियान की जानकारी देते हुए फाउंडेशनके प्रदेश प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि इस संबंध में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है, योग शिक्षक वाट्सएप के माध्यम से जुड़े लोगों को विस्तार से इस अभियान की जानकारी दे रहे हैं. सोनीपत जिले में 20 योग शिक्षकों के माध्यम से 20 गांवों में करीब 10 हजार लोगों को योग कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details