हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में कराया जा रहा सर्वे, ताकि गरीबों को मिल सके राशन - gohana lockdown updates

गोहाना में लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है. इलकी जानकारी कोरोना विशेष अधिकारी केएम पांडुरंग ने दी. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान गरीब लोगों तक राशन पहुंच सके इसलिए सर्वे काराया जा रहा है.

Survey for ration in Gohana
गोहाना में कराया जा रहा सर्वे, ताकि गरीबों को मिल सके राशन

By

Published : May 8, 2020, 3:01 PM IST

Updated : May 18, 2020, 12:10 AM IST

सोनीपत:प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. रोज कमाने खाने वाले मजदूर अपने परिवार को एक वक्त का खाना तक नहीं खिला पा रहे हैं. प्रदेश में सैकड़ों लोगों को भूखा पेट सोना पड़ रहा है. वहीं इस दौरान गोहाना में गरीबों के लिए उम्मीद की किरण जागी है.

कोरोना विशेष अधिकारी केएम पांडुरंग ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों तक राशन पहुंच सके. इसके लिए सर्वे करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए सर्वे काराया जा रहा है. ताकि गरीब लोगों को कोरोना काल में राशन मिल सके.

उन्होंने बताया कि गरीब लोगों को लॉकडाउन के दौरान इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. जिसके चलते तैयारियां की जा रही हैं कि गरीब लोगों को डिपो होल्डर से सभी को राशन मिल जाए. उन्होंने बताया कि राशन वितरण व्यवस्थाओं को ठीक ढंग से चलाया जाएगा. ताकि गरीब लोगों कोई परेशानी ना हो. वहीं इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा के दौर में जितना हो सके गरीब और मजबूर की सहायता करें.


ये भी पढ़िए :किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेशभर में गरीब लोगों की सहायता के लिए सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं आगे आ रही हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनतक उनकी सहायता नहीं पहुंच पा रही है. जिसके चलते सैकड़ों गरीब मजदूरों को एक वक्त का भोजन नसीब नहीं हो पा रहा है. वहीं इस आपदा के दौर में हम सभी का परम कर्तव्य बनता है कि जितनी हो सके गरीब, मजदूरों की सहयता की जाए.

Last Updated : May 18, 2020, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details