हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, कैदी ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच - सोनीपत न्यूज

suicide in jail: सोनीपत जेल में कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी का शव बाथरूम में लटका हुआ मिला था. कैदी की आत्महत्या की सूचना पर जेल में हड़कंप मच गया.

suicide in jail
जेल में आत्महत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2024, 2:46 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. जेल में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी का शव बाथरूम में लटका हुआ मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मजिस्ट्रेट की साथ पहुंची और शव को उतार गया. कैदी के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गयी है.

जेल में आत्महत्या: हरियाणा के सोनीपत जेल में कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी की आत्महत्या की घटना से जेल में हड़कंप मच गया. कैदी के आत्महत्या की सूचना पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम जेल पहुंची. पुलिस ने कैदी के शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

यूपी का था कैदी: जानकारी के मुताबिक मृतक प्रभुदयाल यूपी के हापुड़ का रहने वाला था ओर वह अपने साथी की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था. आरोपी कैदी ने रंजिश के चलते अपने साथ रह रहे साथी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया था. बाद में अदालत ने सुनवाई करते हुए आरोपी को हत्या का दोषी पाया था और उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी सोनीपत की जेल में सजा काट रहा था. बताया जाता है कि आरोपी पेरोल की मांग कर रहा था, लेकिन उसे पेरोल नही मिल रही थी. इस कारण वह मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नागरिक हॉस्पिटल भिजवा दिया और परिजनों को मामले से अवगत करा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: करनाल में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार, किराए का फ्लैट था छुपने का अड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details