सोनीपत: पुलिस लाइन में जहां एक तरफ गणतंत्र दिवस की धूम चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ ग्राउंड के बाहर लोगों ने गन्ने को लेकर लूट मचा दी. दरअसल सहकारी चीनी मिल द्वारा समारोह में गन्नों से सजाकर झांकी प्रस्तुत की गई थी. झांकी को बड़े ही भव्य ढंग से सजाया गया था. समारोह में पहुंचे लोगों ने जब इस झांकी को देखा तो तभी शायद लोगों ने मन बना लिया कि झांकी के बाहर पहुंचते ही ये कारनामा कर देंगे.
गणतंत्र दिवस पर गन्ने की लूट
लोगों की सोच के मुताबिक हुआ भी वैसा ही. चंद मिनटों में ही लोगों ने अच्छी भली सजी हुई झांकी का नक्शा ही बदल दिया. इस लूट को केवल बच्चे ही अंजाम देते तो समझ आता लेकिन बड़ी उम्र के लोगों ने भी कम कसर नहीं छोड़ी. गन्ने की इस लूट में लोग ये भी भूल गए कि देश की आन-बान और शान माने जाने वाले तिरंगे की कितनी अहमियत है?
पढ़ें : गणतंत्र दिवस परेड में शामिल दस्तों का नेतृत्व करने वालों ने कहा 'जोश हाई' है