हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में मनाई गई नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुति - sonipat news

सोनीपत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती धूमधाम से मनाई गई. सोनीपत के सुभाष चौक पर भी समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एक छात्रा ने कश्मीर पर लिखी अपनी कविता से सबका ध्यान खींचा.

subhash chandra jayanti celebrated in sonipat
नेता जी सुभाष चंद्र जयंती

By

Published : Jan 23, 2020, 5:32 PM IST

सोनीपत:शहर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती धूमधाम से मनाई गई. सोनीपत के सुभाष चौक पर भी समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई जयंती

शहर की कई समाजिक संस्थाएं भी समारोह का हिस्सा बनी. इस दौरान स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समारोह में वक्ताओं ने अपने संबोधन में नेताजी की आजादी के संघर्ष की वीर गाथा का व्याख्यान किया. उन्होंने कहा कि आज के युवा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने राष्ट्र प्रथम के भाव को प्राथमिकता दी.

सोनीपत में मनाई गई नेता जी सुभाष चंद्र जयंती, देखें वीडियो

370 और 35ए पर छात्रा ने सुनाई कविता

वहीं इस समारोह में एक छात्रा ने अपनी कविता से सबका ध्यान खींचा. छात्रा की कविता का शीर्षक था 'गुजराती शेर दहाड़ा जाकर कि कश्मीर में'. यह कविता सोनीपत की एक छात्रा ने धारा 370 और 35ए पर लिखी. छात्रा ने इस कविता के अंश सोनीपत में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह पर प्रस्तुत किए गए.

ये भी जाने- अंबाला: अनिल विज ने 12 फीट ऊंची नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया

इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. समारोह में विभिन्न स्कूल से पहुंचे विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 30 दिसंबर को मनाने के लिए लाल किले से झंडा फहराया. बता दें कि 30 दिसंबर को पहली बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में भारत की आजादी का झंडा फहराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details