हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकतंत्र में विरोध करना जायज, लेकिन किसानों का तरीका गलत: बराला - सोनीपत खबर

सुभाष बराला ने सरकार के 600 दिन पूरे होने पर उपलब्धियां गिनवाने के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बराला ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को भड़काने काम किया है और किसानों द्वारा जिस तरीके से विरोध किया जा रहा है वो गलत है.

Subhash Barala statement farmers Protest
लोकतंत्र में विरोध करना जायज, लेकिन किसानों का तरीका गलत: बराला

By

Published : Jun 17, 2021, 10:53 PM IST

सोनीपत:गुरुवार को हरियाणा की गठबंधन सरकार के 600 दिन पूरे होने पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला (Subhash Brala) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जिस तरीके से कोरोना महामारी में काम किया है वो काबिले तारिफ है. उन्होंने कहा कि जिन आशाओं के साथ प्रदेश की जनता को बीजेपी को सत्ता सौंपी थी उन आशाओं पर मनोहर सरकार खरी उतरी है.

सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी ने किसान, व्यापारी, मजदूर सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए काम किया है. इस महामारी में सरकार ने जनता के साथ मिलकर कोरोना वायरस को हराया है. बराला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष ने लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश भी की लेकिन जनता समझदार है और वो उनकी बातों में नहीं आई.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी पर दिग्विजय का तंज, बोले- कांग्रेसी आपस में जूतमपैजार, कैसे मिलेगा इनको सम्मान

वहीं सुभाष बराला ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि सरकार और किसानों के बीच 13 बार बैठक हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला और इसका कारण ये है कि विपक्ष किसानों को गुमराह करता रहा. बराला ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी के मंत्रियों का किसानों द्वारा जिस तरीक से विरोध किया जा रहा है वो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना सभी का अधिकार है लेकिन हिंसक हो जाना सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details