सोनीपत:खानपुर महिला यूनिवर्सिटी (Khanpur Women University sonipat) की छात्राओं ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर धरना देकर प्रदर्शन (student protest in sonipat) किया. सभी छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्राओं का कहना है कि उन्हें 12 तारीख तक घर जाने के आदेश दिए हैं, लेकिन उनसे 1 महीने की नहीं बल्कि पूरे साल की फीस ली गई है. सभी छात्राओं की मांग थी कि उनकी फीस वापस की जाए.
छात्राओं के हंगामे के बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी फीस वापस होगी. छात्राओं का आरोप है कि पहले भी जब लॉकडाउन लगा था तब भी उनसे और फिर फीस ली गई थी. वहीं अब फिर उन्हें वापस जाने के आदेश दिए गए हैं और उनसे पूरे साल की फीस ले ली गई है. छात्राओं ने कहा कि हमारी मांग है कि या तो हमारे फीस वापस की जाए या फिर फीस में ही एडजेस्ट कर ली जाए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के विश्वविद्यालयों में भी नहीं लगेंगी कक्षाएं, हॉस्टल खुले रहेंगे