हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों पर भांजी लाठी, वीडियो वायरल - दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय

Students Beaten In Sonipat: दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मचारियों ने जब छात्रों से विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर पहचान पत्र मांगा तो, छात्र पहचान पत्र दिखाने में आनाकानी करने लगे. इस बीच सुरक्षा कर्मियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई.

Students Beaten In Sonipat
Students Beaten In Sonipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2023, 10:20 PM IST

दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों पर भांजी लाठी, वीडियो वायरल

सोनीपत: मुरथल स्थित दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में छोटूराम जयंती पर रिदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें अन्य विश्वविद्यालय के छात्र भी प्रतिभागी के तौर पर बुलाए गए थे. दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों ने जब छात्रों से विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर पहचान पत्र मांगा तो, छात्र पहचान पत्र दिखाने में आनाकानी करने लगे. इस बीच सुरक्षा कर्मियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन पर लाठियां भांज दी.

इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सुरक्षा कर्मी छात्रों पर लाठी बरसाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथपाई हुई, तो सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों पर लाठी भांजना शुरू कर दिया. पास खड़े किसी दूसरे शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का अपने फोन से वीडियो बना लिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि दोनों पक्षों के बीच अब समझौते की बात सामने आ रही है.

दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय प्रशासन इस पूरे मामले में समझौते की बात कह रहा है. मामले की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी इंचार्ज परविंदर सिंह का कहना है कि रिदम फेस्टिवल के दौरान जब छात्र विश्वविद्यालय में प्रवेश कर रहे थे, तो सुरक्षा कर्मियों ने उनसे आई कार्ड मांगे थे. लेकिन इसके बाद छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच में कहासुनी हो गई. इसके बाद झगड़ा हुआ था. दोनों तरफ से कोई भी शिकायत पुलिस में नहीं दी गई है, जबकि वाइस चांसलर के सामने दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details