सोनीपत:तीन कृषि कानूनों का विरोध में किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर लगातार जारी है. हरियाणा सरकार ने पिछले कई दिनों से दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि अफवाह ना फैलाई जा सके. जिसके चलते हरियाणा के छात्र और छात्राओं को पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ईटीवी भारत की टीम ने सोनीपत की जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं की परेशानी जानी कोशिश की. छात्राओं ने बताया कि इंटरनेट बंद होने से उनकी पढ़ाई पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. कोरोना काल में स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. लेकिन इंटरनेट बंद होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.