हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: इंटरनेट सेवा बंद होने से ऑनलाइन शिक्षा हुई प्रभावित, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी - सोनीपत इंटरनेट सेवा बंद

किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके चलते छात्र और छात्राओं को पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

internet service shutdown in Sonipat
इंटरनेट सेवा बंद, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

By

Published : Feb 5, 2021, 12:43 PM IST

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों का विरोध में किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर लगातार जारी है. हरियाणा सरकार ने पिछले कई दिनों से दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि अफवाह ना फैलाई जा सके. जिसके चलते हरियाणा के छात्र और छात्राओं को पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की टीम ने सोनीपत की जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं की परेशानी जानी कोशिश की. छात्राओं ने बताया कि इंटरनेट बंद होने से उनकी पढ़ाई पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. कोरोना काल में स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. लेकिन इंटरनेट बंद होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

इंटरनेट सेवा बंद, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

पहले छात्रों घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर लेते थे. लेकिन अब उन्हें स्कूल में आना पड़ रहा है. आने-जाने में भी छात्रों का काफी समय खराब हो रहा है. छात्राओं के मुताबिक पहले लॉकडाउन की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई और अब इंटरनेट बंद होने की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के दो जिलों में इंटरनेट बैन बढ़ाया गया, तीन में किया बहाल

बता दें कि आज के समय इंटरनेट आम जनमानस की मूलभूत सुविधा बन चुका है. खासकर एजुकेशन सेक्टर में इंटरनेट एक अहम रोल निभा रहा है. लेकिन हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद होने के चलते लोगों को परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details