हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: परीक्षा में री आई तो बीटेक छात्र ने कर ली आत्महत्या - Student commits suicide

परीक्षा में री आने से देवराज परेशान था, जिसके चलते देवराज ने हॉस्टल में अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली.

परीक्षा में री आने से परेशान छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : May 16, 2019, 4:37 PM IST

सोनीपत: परीक्षा में री आने से परेशान होकर इंजीनियरिंग के छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.मामला सोनीपत के गेटवे कॉलेज का है. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परीक्षा में री आने से परेशान छात्र ने की आत्महत्या


जानकारी के अनुसार सोनीपत के देवरा गेटवे कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था. देवराज बिहार के पूर्णिया का रहने वाला था. परीक्षा में री आने से देवराज परेशान था, जिसके चलते देवराज ने हॉस्टल में अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हादसे के बाद से जहां कॉलेज में दहशत का माहौल है.वहीं, परिजन जवान बेटे की मौत के बाद से सदमे में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details