हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में 300 एकड़ पराली में लगी आग, किसान को लाखों रुपये का नुकसान - Stubble fire in Sonipat

सोनीपत गांव चिटाना में खेत मे रखी धान की फसल की पराली जलकर राख (Stubble fire in Sonipat) हो गई. जिसकी वजह से किसान को लाखों रुपये का नुकसान हो गया.

Stubble fire in Sonipat
सोनीपत में 300 एकड़ पराली में लगी आग

By

Published : Feb 9, 2023, 6:49 PM IST

सोनीपत में 300 एकड़ पराली में लगी आग

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत के चिटाना गांव में खेतों में रखी 300 एकड़ फसल की पराली में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद पहले जो गाड़ी पहुंची तो उसका पानी खत्म हो गया और फिर बाद में चार गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. लेकिन तब तक किसान को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है.

यह तस्वीरें सोनीपत के गांव चिटाना के खेतों की हैं, जहां पर संजय नाम के किसान ने 300 एकड़ धान की फसल की पराली को एकत्रित किया था. ताकि वह पशुओं के चारे में इस्तेमाल के लिए इसे बेच सकें. लेकिन वीरवार को खेत के पास रखे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से इस पराली में आग लग गई. जिसकी वजह से सारी पराली जलकर राख हो गई. वहीं, गमीणों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग की तरफ से एक गाड़ी कर्मचारियों समेत भेज दी गई.

पराली में आग से किसान को लाखों रुपये का नुकसान

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में राशन डिपो धारकों का प्रदर्शन, 60 वर्ष बाद उन्हें रिटायर्ड करने के आदेश का किया विरोध

वहीं, किसान संजय ने जानकारी दी कि उसने 300 एकड़ फसल की पराली को एकत्रित किया था. लेकिन उसमें ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आज आग लग गई और जब फायर विभाग को सूचना दी गई. दमकल विभाग की केवल एक ही गाड़ी पहले पहुंची, उसमें पानी खत्म हो गया. बाद में 4 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. लेकिन सारी पराली जलकर राख हो चुकी थी और इस आग से उसे लाखों रुपये का नुकसान हो गया है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद नगर निगम चुनाव पर देवेंद्र बबली की प्रतिक्रिया, जानें ई टेंडरिंग पर क्या बोले पंचायत मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details