हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में डेयरी संचालकों पर सख्त नगर परिषद, किए दो के चालान - गोहाना गोबर से परेशान लोग

गोहाना में डेयरी संचालकों की वजह से सड़कों पर गंदगी फैल रही है. डेयरी संचालक पशुओं के गोबर को नालियों में बहा देते हैं जिसकी वजह से वहां के आम लोगों को काफी परेशानी होती है. नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए डेयरी संचालको के चालान करने शुरु कर दिए हैं.

Strict Gohana city council on dairy operators
Strict Gohana city council on dairy operators

By

Published : Feb 4, 2020, 8:16 AM IST

सोनीपत: गोहाना में बरोदा रोड पर डेयरी संचालकों की वजह से सीवर जाम रहते हैं, जिनको पहले नोटिस भी दिए गए थे लेकिन नोटिस देने के बाद भी भैंसों का गोबर नाली के अंदर डाल रहे हैं. जिससे सीवरेज में जाने के बाद सीवरेज जाम हो जाते हैं. ओवर फ्लो होने के कारण पानी सड़कों पर आ जाता है.

नालियों में पड़ा गोबर

नगर परिषद ईओ राजेश वर्मा ने टीम गठित की है जो भी डेयरी संचालक नाली में गोबर बहता मिला तुरंत उसका चालान किया जाएगा. दो डेयरी संचालकों के चालान भी किए गए हैं. नगर परिषद की तरफ से उन पर करीब 7-7 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.

नगर परिषद ने लोगों को भेजा नोटिस

नगर परिषद ईओ राजेश वर्मा ने कहा डेरी संचालकों को पहले भी नोटिस दे चुके हैं लेकिन वे अपनी मनमानी करते हुए नालियों में गोबर डाल रहे हैं जिससे नालियां जाम हो रही हैं. नालियों की वजह से वहां के आम नागरिकों का काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- पानीपत की पहली लड़ाई: 1526 की वो जंग जब लोदी की एक भूल ने बाबर को बना दिया बादशाह

दो डेयरी संचालकों के किए चालान

नालियों में गंदगी की वजह से सड़क पर गंदगी रहती है. लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. उनकी सफाई भी नहीं करते कार्रवाई करते. जिस पर नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए दो डेयरी संचालक के चालान किए हैं. जब तक डेयरी संचालक नालियों में गोबर डालने बंद नहीं करते है तब तक अधिकारी शांत नहीं बैठेंगे. उनका चालान किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details