सोनीपत: गोहाना में की पानीपत चुंगी पर रेहड़ी वालों ने एसडीम कार्यालय पहुंच कर वार्ड नंबर 10 के पार्षद बिजेंद्र पनवाला के खिलाफ शिकायत दी है. रेहड़ी चालकों ने शिकायत में कहा है कि पार्षद बिजेंद्र उनपर सड़क किनारे से रेहड़ी हटाने का दबाव बना रहा है.
गोहाना: पार्षद के खिलाफ रेहड़ी चालकों ने एसडीएम को दी शिकायत - रेहड़ी चालक शिकायत वार्ड 10
17:05 January 11
रेहड़ी चालक रामचंद्र ने बताया कि वार्ड नंबर 10 के पार्षद बिजेंद्र पनवाला उनको बेवजह तंग कर रहा है. पानीपत चुंगी के सामने उनके पिताजी रेडी लगाते थे अब वो रेडी लगाकर अपने परिवार का गुजारा चलाता है लेकिन पार्षद लगातार उनको धमकाने का काम कर रहा है और वहां से रेडी हटाने के लिए बोल रहा है.
ये भी पढ़ें:पानीपत: दबंगों के डर से घर में ही कैद हुआ परिवार, वीडियो जारी कर मांगी मदद
वहीं रेहड़ी चालक राम रूप ने बताया कि वो फूटपाथ पर जूते बेचता है और करीब 30 साल से उसके पिता भी ये ही काम करते थे लेकिन पार्षद बिजेंदर लगातार उनको तंग कर रहा हैं.