हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत को जल्द मिलेगी आवारा पशुओं से निजात- नगर परिषद

सोनीपत को आवारा पशुओं से मुक्त कराने के लिए नगर परिषद ने पूरी तैयारी कर ली है. नगर परिषद के ईओ ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के चलते आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य रुका हुआ था.

stray animal problem in sonipat
stray animal problem in sonipat

By

Published : Nov 9, 2020, 5:23 PM IST

सोनीपत: शहर में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों पहले इन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर परिषद ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. आवारा पशुओं को पकड़ कर नंदीशाला या गोशाला में भेजा जा रहा था. लेकिन बरोदा उपचुनाव के कारण ये कार्य रुक गया था.

कार्य रूकने की वजह से इन आवारा पशुओं ने दोबारा से सड़कों पर कब्जा जमा लिया है. आवारा पशु सड़कों पर घूमने लगे हैं. नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा ने कहा कि अब दोबारा से आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा जिसके बाद गोहाना में आवारा पशुओं से आम जनता को निजात मिलेगी.

सोनीपत को जल्द मिलेगी आवारा पशुओं से निजात, देखें वीडियो

राजेश वर्मा ने कहा कि पहले शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन बरोदा उपचुनाव में उनकी ड्यूटी लगी हुई थी. अब चुनाव खत्म हो चुका है, दोबारा से कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर नंदीशाला में भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: दो करोड़ प्रति एकड़ मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान

उन्होंने कहा कि शहर में जितने भी आवारा पशुओं को पकड़ा जाता है उनको गौशाला या नंदीशाला में भेज दिया जाता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीण शहर की तरफ आवारा पशुओं को रात के समय में छोड़ जाते हैं, जिससे दोबारा से ही शहर में आवारा पशुओं दिखने लगते हैं. इस बात को लेकर पंचायत अधिकारी से बात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details