सोनीपत: गोहाना में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर गोहाना के गांव महमूदपुर में एक्सिस बैंक की शाखा के ताला तोड़ के अंदर आए. यहां उन्होंने पूरी बैंक खंगाली और जब कुछ नहीं मिला तो उन्होंने गैस कटर से लॉकर तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन जब असफल हुए तो डीवीआर चोरी कर वापस लौट गए. पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गोहना में चोरों के हौसले बुलंद, एक्सिस बैंक में लॉकर तोड़ने का प्रयास - gohana news
चोर गोहाना के गांव महमूदपुर में एक्सिस बैंक की शाखा के ताला तोड़ के अंदर आए. यहां उन्होंने पूरी बैंक खंगाली और जब कुछ नहीं मिला तो उन्होंने गैस कटर से लॉकर तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन जब असफल हुए तो डीवीआर चोरी कर वापस लौट गए.
एक्सिस बैंक की शाखा में लॉकरतोड़ने का प्रयास
सुबह बैंक कर्मी जब बैंक खोलने के लिए शाखा में पहुंचे तो उन्हें पता चला बैंक का ताला खुला हुआ है. अंदर जाकर देखा तो सिलेंडर और गैस कटर पड़े हुए थे और लॉकर रूम के अंदर जाकर लॉकर को काटने की कोशिश की गई थी. गोहाना सदर थाना प्रभारी ने बताया पुलिस को बैंक से सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर जाकर जांच में जुट गई है. चोरों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना का खौफः चीन के वुहान से आए टैबलेट पर हरियाणा सदन में हंगामा