हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में होली पर हुड़दंग, कई जगहों पर जमकर चले लाठी डंडे, देखें वीडियो - Sonipat Khurmpur Village

होली के पर्व पर सोनीपत पुलिस के सुरक्षा दावे फेल होते नजर आए. सोनीपत गांव खुरमपुर से हुड़दंगबाजी की तस्वीरें सामने आई. यहां पर जमकर लाठी-डंडे चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Sonipat Khurmpur Village
Sonipat Khurmpur Village

By

Published : Mar 9, 2023, 6:21 PM IST

सोनीपत में होली पर हुड़दंग, कई जगहों पर जमकर चले लाठी डंडे, देखें वीडियो

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में होली पर सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई. पुलिस की तरफ से दावे किए गए थे, कि जगह-जगह नाके लगाए गए हैं और सुरक्षा को बढ़ाया गया है. लेकिन दावों की पोल उस समय खुल गई, जब एक गांव में लाठी डंडे चले. सोनीपत शहर में एक मकान पर 10 से 15 युवकों ने ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया. वहीं पूरे मामले में सोनीपत सीपी से लेकर थाना प्रभारी तक ने मीडिया के कैमरे से दूरी बना ली है.

सोनीपत के गांव खुरमपुर और सोनीपत के शहर लाल दरवाजा से जो तस्वीरें सामने आई हैं. वह सोनीपत पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने के लिए काफी हैं. होली से पहले जगह-जगह नाके लगाकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स बल तैनात कर जो सुरक्षा प्रदान करने के लिए दावे किए गए थे. वह फेल होते नजर आ रहे हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं, कि किस तरह गांव में एक छोटी सी कहासुनी के बाद ग्रामीण आपस में लाठी-डंडों से हमला करने लगे हैं.

इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले शख्स पर भी एक महिला द्वारा लाठी से हमला किया गया है. जिसमें 6 से 7 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर सोनीपत के शहर लाल दरवाजा से सामने आई है. जहां एक बिजली की तार को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो डरा देने वाली है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं, कि किस तरह एक मकान पर ईंट और पत्थरों से हमला किया गया है. जिस मकान पर हमला किया गया है, वह नरेश शर्मा का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में तीन युवकों को जिंदा जलाने की कोशिश, दबंगों ने पेट्रोल डालकर लगाई आग

नरेश शर्मा का आरोप है, कि हिमांशु नाम के लड़के ने उनके घर पर हमला किया है. वहीं, हिमांशु के परिवार का आरोप है कि उनके घर में शादी है. लेकिन नरेश शर्मा के परिवार द्वारा हमला किया गया है. वहीं, इस मामले में भी चार से पांच व्यक्ति दोनों पक्षों के घायल बताए जा रहे हैं. वहीं होली पर हुड़दंग के मामले में जब सोनीपत कमिश्नर सतीश बालन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इस मामले में डीसीपी से बात की जाए.

लेकिन जब डीसीपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला एसीपी को पता है. जिसके बाद एसीपी ने भी थाना प्रभारी पर बात टाल दी. वहीं, पूरे मामले में झगड़े की लाइव तस्वीरें सामने आने के बाद भी कोई पुलिस का आला अधिकारी मीडिया के कैमरे के सामने नहीं आया. जिसके बाद फोन पर जानकारी दी गई कि मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में सड़क किनारे मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी राई थाना पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details