सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में होली पर सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई. पुलिस की तरफ से दावे किए गए थे, कि जगह-जगह नाके लगाए गए हैं और सुरक्षा को बढ़ाया गया है. लेकिन दावों की पोल उस समय खुल गई, जब एक गांव में लाठी डंडे चले. सोनीपत शहर में एक मकान पर 10 से 15 युवकों ने ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया. वहीं पूरे मामले में सोनीपत सीपी से लेकर थाना प्रभारी तक ने मीडिया के कैमरे से दूरी बना ली है.
सोनीपत के गांव खुरमपुर और सोनीपत के शहर लाल दरवाजा से जो तस्वीरें सामने आई हैं. वह सोनीपत पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने के लिए काफी हैं. होली से पहले जगह-जगह नाके लगाकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स बल तैनात कर जो सुरक्षा प्रदान करने के लिए दावे किए गए थे. वह फेल होते नजर आ रहे हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं, कि किस तरह गांव में एक छोटी सी कहासुनी के बाद ग्रामीण आपस में लाठी-डंडों से हमला करने लगे हैं.
इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले शख्स पर भी एक महिला द्वारा लाठी से हमला किया गया है. जिसमें 6 से 7 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर सोनीपत के शहर लाल दरवाजा से सामने आई है. जहां एक बिजली की तार को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो डरा देने वाली है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं, कि किस तरह एक मकान पर ईंट और पत्थरों से हमला किया गया है. जिस मकान पर हमला किया गया है, वह नरेश शर्मा का बताया जा रहा है.