हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: मोस्ट वॉन्टेड गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, चोरी की गाड़ी डिलीवरी करते पकड़ा - मोस्ट वॉन्टेड गैंग

सोनीपत एसटीएफ ने मोस्टवांटेड गैंग के चार सदस्यों को एक टोल से चोरी की गई गाड़ी की डिलीवरी करते समय गिरफ्तार किया.

मोस्टवांटेड गैंग के 4 चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2019, 11:04 AM IST

सोनीपत: सोनीपत की एसटीएफ टीम ने मुरथल टोल से देर रात हरियाणा के मोस्ट वांटेड गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इन्हें एसटीएफ ने चोरी की गई गाड़ी की डिलीवरी करते समय गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने से 2 फॉर्च्यूनर, एक स्कोर्पियो व एक क्रेटा कार बरामद की. चारों को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा.

सोनीपत एसटीएफ ने मोस्टवांटेड गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया

गिरफ्तार चोर लूटी हुई गाड़ियों को आरटीओ से फर्जी कागजातों से नए नम्बर से पास कराकर बेचते थे. इसके अलावा भी ये लूटी हुई कारों के ईंजन नम्बर बदल कर दोबारा पास कर नया नम्बर लेकर सस्ते दामों में बेचते थे.

इस मामले में सोनीपत एसटीएफ के डीएसपी राहुल देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मामले का खुलासा किया. राहुल देव ने बताया कि सोनीपत एसटीएफ ने कल देर रात मुरथल के टोल प्लाजा से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी विकास भदाना, प्रदीप पिपली व डॉक्टर उर्फ सुनील गैंग के लिए काम करते है. इनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details