सोनीपत:शनिवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने सिविल अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की. सिविल अस्पताल का दौरा करते हुए सोनिया अग्रवाल ने विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
सिविल अस्पताल के दौरे के दौरान सोनिया अग्रवाल ने ओपीडी ब्लॉक, लेबर रूम, कोविड वार्ड और फ्लू ओपीडी का निरीक्षण किया. उन्होंने उपचाराधीन मरीजों व उनके परिजनों सहित अस्पताल कर्मियों से भी बातचीत की. साथ ही उन्होंने चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ से भी बातचीत की. इस मौके पर पीएमओ डॉ. आदर्श शर्मा, डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. जी लांबा आदि मौजूद थे.