सोनीपत: कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर पालिका खरखौदा की ओर से सरकार के आदेश को बाद सरकारी विभागों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. खरखौदा के सभी सरकारी ऑफिस जैसे एसडीएम ऑफिस, तहसील कार्यालय, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, सरकारी अस्पताल, बस स्टैंड, बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
सैनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र मालिक ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार इस दवा का छिड़काव 31 मार्च तक सुबह और शाम दोनों समय किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से खरखौदा की सभी दुकानें और बाजार बंद है. सिर्फ अस्पताल, मेडिकल और किराना स्टोर खुले हैं, ताकि लोगों को रोजमर्रा का सामान लेने में कठिनाई ना हो.