सोनीपत:बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है इसलिए जेजेपी-बीजेपी के नेता लगातार डोर-टू-डोर गांव में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. तो वहीं अब हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी बरोदा विधानसभा में लगने वाले खेल स्टूडियो में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की.
संदीप सिंह ने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान उनकी समस्याओं को जाना और खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी हर समस्या दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी की समस्या दूर करना हमारी प्राथमिकता है.
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत के अंदर स्टेडियम बनाकर खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा दी गई थी, लेकिन पूरे हरियाणा में कुछ जगहों पर रखरखाव में कमी है. मैं हरियाणा में कई खेल स्टेडियमों का दौरा कर चुका हूं, वहां पर खिलाड़ियों की जो मांग आती है उनको तुरंत पूरा किया जाता है, लेकिन कई खेल स्टेडियमों में खिलाड़ी फुटबॉल के होते हैं, लेकिन खेलते मिलते हैं कबड्डी.