हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा की जनता पर खेल मंत्री को भरोसा, कहा-जनता BJP को वोट देगी

बरोदा उपचुनाव को लेकर खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कई गावों का दौरा किया. इस दौरान संदीप सिंह ने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही युवाओं की खेलों से जुड़ी समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा.

sport minister sandeep singh visited baroda constituency sonipat
गोहाना में खेल मंत्री संदीप सिंह

By

Published : Jul 27, 2020, 8:21 PM IST

सोनीपत:बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा में राजनीति गर्माती जा रही है. सभी पार्टियों के नेताओं ने अपने राजनीतिक दौरे तेज कर दिए हैं. सोमवार को खेल मंत्री संदीप सिंह ने बरोदा विधानसभा के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से उनका हालचाल जाना. संदीप सिंह ने इस दौरान लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने के अपील भी की. उन्होंने कहा कि केंद्र में भी बीजेपी है और राज्य में भी, मुझे पूरी उम्मीद कि बरोदा के लोग बीजेपी को ही जिताएंगे.

इस दौरान संदीप सिंह ने कहा कि खेल में युवाओं को हो रही समस्याओं के सुलझाने को लेकर वो लगातार काम कर रहे हैं. युवाओं को सामान और खेल के मैदान को लेकर हो रही परेशानियों के बारे में जल्द ही सीएम से बात की जाएगी. फिलहाल खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर अपनी प्रेक्टिस करनी चाहिए.

बरोदा की जनता पर खेल मंत्री का भरोसा, कहा-जनता BJP को वोट देगी

उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहुंगा कि इस बार उनके प्रयासों से हरियाणा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 को होस्ट करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि 1966 से लेकर अब तक हरियाणा ने कभी कोई ऐसा खेल होस्ट नहीं किया, जिससे कि युवाओं को खेलने का मौका मिले. इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें:-कोरोना संकट में युवाओं को सता रहा भविष्य का डर, आपदा को अवसर में कैसे बदलें नौजवान

साथ ही संदीप सिंह ने खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को लेकर कहा कि काफी युवाओं को प्रोत्साहन राशि दे चुके हैं. उन खिलाड़ियों की राशि पेंडिंग है जो सरकार की पॉलिसी के अंदर नहीं आते. उनको लेकर भी काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि जब से मैंने पद संभाला है. तब से 400 से अधिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details