सोनीपतः संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरनाम सिंह चढ़ूनी को 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि उन्होंने पंजाब में किसानों को इलेक्शन लड़ने के लिए कहा, जिस पर संयुक्त किसान मोर्चा की सहमति नहीं थी. ऐसे बयानों के लिए उन्हें मना किया गया लेकिन वो नहीं माने तो उन्हें 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया. अब वो 7 दिन तक ना तो किसी मंच पर जाएंगे और ना ही कोई बयान देंगे.
लेकिन तुरंत संयुक्त किसान मोर्चा की इस कार्रवाई पर गुरनाम सिंह चढ़ूनी का बयान आ गया. उन्होंने कहा कि ये मेरी विचारधारा है अगर अच्छे लोग राजनीति से भागेंगे तो बुरे लोग राजनीति में आएंगे ही. उन्होंने आगे कहा कि मैंने जो कहा मैं अब भी उस पर कायम हूं और आगे भी रहूंगा. अब यहां से सवाल उठने शुरू हुए क्योंकि इसी के लिए तो उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा ने सजा दी है और वो कह रहे हैं कि ये तो वो आगे भी करेंगे.
तो क्या अब किसान आंदोलन टूट जाएगा? ऐसे सवाल अब उठने लगे हैं क्योंकि गुरनाम चढ़ूनी तो साफ बोल रहे हैं कि वो अपने बयान पर अब भी कायम हैं और आगे भी रहेंगे तो अब संयुक्त किसान मोर्चा क्या करेगा. क्या गुनाम चढ़ूनी अपने समर्थकों को अलग कर लेंगे.