सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी 35 नए चेहरों पर भरोसा कर मैदान में उतर रही है. दिल्ली में जारी की गई 78 उम्मीदवारों की सूची में 43 पुराने चेहरों पर बीजेपी ने दांव लगाया है. अगर बात करें राई विधानसभा सीट की तो अब तक के इतिहास में बीजेपी ने यहां से कभी जीत दर्ज नहीं की है. जो इस बार बीजेपी के लिए चुनौती है.
'अब न जातिवाद चलेगा और न क्षेत्रवाद'
आपको बता दें कि बीजेपी ने यहां से मोहनलाल को प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत की टीम ने प्रत्याशी मोहनलाल से खास बातचीत की और उन्होंने कहा कि राई विधानसभा में हर वर्ग के लोग हैं, जो शिक्षित और समझदार हैं. यहां न तो जातिवाद चलेगा और न क्षेत्रवाद चलेगा. यहां बीजेपी का किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं है.
'जीत का किया दावा'
इस दौरान मोहनलाल बडोली ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है. विपक्ष बिखरा हुआ पड़ा है. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी का जो 75 पार का नारा है वो इस बार पार हो जाएगा.
'प्रदूषण से निपटने का किया जाएगा काम'
वहीं राई में प्रदूषण की समस्या पर मोहनलाल ने कहा कि यह चिंता का विषय जरूर है. लेकिन इन समस्याओं का हल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीमारी तो सभी जगह होती है, लेकिन यहां बीमारी की इतनी भारी समस्या नहीं है. लेकिन यहां पर जो प्रदूषण का मामला है, उससे निपटने के लिए अगले 5 सालों में काम किया जाएगा.