हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राई से मोहनलाल बडोली को मिला बीजेपी का टिकट, बोले- पानीपत तक मेट्रो पहुंचाना टारगेट

ईटीवी भारत की टीम ने राई से बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बडोली से खास बातचीत की और जाना हरियाणा विधानसभा चुनाव में वो किन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे और किससे रहेगा मुकाबला, जानिए.

मोहनलाल बडोली, प्रत्याशी, बीजेपी

By

Published : Oct 2, 2019, 1:15 PM IST

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी 35 नए चेहरों पर भरोसा कर मैदान में उतर रही है. दिल्ली में जारी की गई 78 उम्मीदवारों की सूची में 43 पुराने चेहरों पर बीजेपी ने दांव लगाया है. अगर बात करें राई विधानसभा सीट की तो अब तक के इतिहास में बीजेपी ने यहां से कभी जीत दर्ज नहीं की है. जो इस बार बीजेपी के लिए चुनौती है.

'अब न जातिवाद चलेगा और न क्षेत्रवाद'
आपको बता दें कि बीजेपी ने यहां से मोहनलाल को प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत की टीम ने प्रत्याशी मोहनलाल से खास बातचीत की और उन्होंने कहा कि राई विधानसभा में हर वर्ग के लोग हैं, जो शिक्षित और समझदार हैं. यहां न तो जातिवाद चलेगा और न क्षेत्रवाद चलेगा. यहां बीजेपी का किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं है.

जानें बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल किन मुद्दों को लेकर जाएंगे जनता के बीच

'जीत का किया दावा'
इस दौरान मोहनलाल बडोली ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है. विपक्ष बिखरा हुआ पड़ा है. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी का जो 75 पार का नारा है वो इस बार पार हो जाएगा.

'प्रदूषण से निपटने का किया जाएगा काम'
वहीं राई में प्रदूषण की समस्या पर मोहनलाल ने कहा कि यह चिंता का विषय जरूर है. लेकिन इन समस्याओं का हल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीमारी तो सभी जगह होती है, लेकिन यहां बीमारी की इतनी भारी समस्या नहीं है. लेकिन यहां पर जो प्रदूषण का मामला है, उससे निपटने के लिए अगले 5 सालों में काम किया जाएगा.

'जल्द ही पूरा किया जाएगा राष्ट्रीय राजमार्ग का काम'
दिल्ली से मुरथल तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहा काम पिछले 5 सालों में पूरा नहीं हुआ है. हालांकि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार पिछले 5 सालों में रही हैं और इस काम को पूरा करवाने में बीजेपी नाकाम साबित हुई है.

अधूरे पड़े इस काम से कई बार बड़े सड़क हादसों में लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. इस बाबत बडोली ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग -1 को 12 लेन करने का खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया था, जो कि किन्ही कारणों से पूरा नहीं हो पाया लेकिन इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

राई से पानीपत मेट्रो पहुंचाना लक्ष्य
वहीं राई विधानसभा में किसी बड़े प्रोजेक्ट को लाने पर बोलते हुए मोहनलाल बडोली ने कहा कि दिल्ली से कुंडली तक का मेट्रो का रास्ता साफ हो चुका है. उन्होंने कहा कि अगर वो जीत हासिल करते हैं तो उनका लक्ष्य रहेगा कि वो राई से पानीपत तक मेट्रो पहुंचवाएं, जिसकी राई की जनता को बहुत जरूरत है.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को बीजेपी ने हथीन से दिया टिकट, जानें समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details