सोनीपत:कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है. अभी तक लॉकडाउन को मात्र 19 दिन हुए हैं लेकिन गोहाना के लोग इतने दिनों में ही तिलमिला गए हैं. लोग घरों में नहीं टिक रहे हैं. लगातार बाहर निकल रहे हैं. इन लोगों पर शिकंजा कसने लिए पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है.
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस किस तरह से प्रयास कर रही है. इस बारे में मीडिया से रूबरू होते हुए सोनीपत डीएसपी डॉ. रविंद्र ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ पूरे जिले में कार्रवाई की जा रही है. सोनीपत में अभी तक करीब 3000 लोगों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किए हैं, वहीं 80 वाहन जब्त किए गए हैं.
LOCKDOWN: सोनीपत में अब तक 3 हजार चालान और 80 वाहन जब्त इसके साथ ही सोनीपत में 85 लोगों पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस की 25 पेट्रोलिंग कंपनियां काम कर रही हैं. जो लोग बिना काम के घर से बाहर निकल रहे हैं. उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील भी की जा रही है. घर पर रहना ही सुरक्षित उपाय है.
ये भी पढ़ें:- पंजाब : निहंग सिखों का पुलिस पर हमला, जवाबी कार्रवाई में गुरुद्वारे से सात लोग गिरफ्तार
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 8300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 273 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 179 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.