हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

5 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद सोनीपत के खूबडू गांव को किया गया सील - खूबडू गांव सोनीपत सील

सोनीपत के खूबडू गांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है. वहीं इस गांव के आसपास के दर्जनों गांवों को बफर जोन में डाल दिया गया है.

sonipats khabadu village sealed due to corona virus
sonipats khabadu village sealed due to corona virus

By

Published : Apr 27, 2020, 8:54 PM IST

सोनीपत:कोरोना महामारी ने शहरों से निकलकर अब गांवों में भी पैर पसार लिए हैं. सोनीपत के खूबड़ू गांव में दिल्ली पुलिस के जवान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है. वहीं गांव के चारों तरफ पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है.

कोरोना वायरस के चलते सोनीपत के खूबडू गांव को किया गया सील

बता दें कि खूबड़ू गांव का रहने वाला दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसके परिवार की भी कोरोना जांच की. जिसमें उसके माता-पिता, भाई और चचेरे भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद खूबडू गांव सहित आसपास के दर्जन भर गांवों में निगरानी बढ़ा दी है. कोरोना वायरस अब शहरों से निकलकर गांव पहुंच चुका है. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है.

फिलहाल जिला प्रशासन गांव में कोरोना को और अधिक फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह से सावधानी बरते हुए है. गांव में सूनी पड़ी गालियां साफतौर से बयां कर रही हैं कि कोरोना ने गांव के लीगों में भी दहशत पैदा कर दी है.

बता दें कि राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद सरकार ने दिल्ली से आने वाले लोगों को हरियाणा में नो एंट्री करने की बात कही है. जिसको देखते हुए सभी बॉर्डर्स पर पुलिस का कड़ा पहरा बैठा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार बढ़ा सकती है टेस्ट सेंटर्स की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details