सोनीपत:कोरोना महामारी ने शहरों से निकलकर अब गांवों में भी पैर पसार लिए हैं. सोनीपत के खूबड़ू गांव में दिल्ली पुलिस के जवान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है. वहीं गांव के चारों तरफ पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है.
बता दें कि खूबड़ू गांव का रहने वाला दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसके परिवार की भी कोरोना जांच की. जिसमें उसके माता-पिता, भाई और चचेरे भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद खूबडू गांव सहित आसपास के दर्जन भर गांवों में निगरानी बढ़ा दी है. कोरोना वायरस अब शहरों से निकलकर गांव पहुंच चुका है. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है.