हरियाणा

haryana

सोनीपत के पहलवान सुनील मलिक को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 9, 2024, 3:50 PM IST

Wrestler Sunil Malik: हरियाणा के पहलवान सुनील मलिक को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें अवार्ड दिया. पिछले साल दिसंबर में उन्हें अवार्ड देने की घोषणा हुई थी.

wrestler sunil kumar
wrestler sunil kumar

सोनीपत: डबरपुर गांव के पहलवान सुनील मलिक को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. खेल विभाग ने सुनील को पिछले साल 23 दिसंबर को अर्जुन अवार्ड देने की घोषणा की थी. मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवार्ड से नवाजा. अर्जुन अवार्ड मिलने से खुश उनके परिवार ने पूरे गांव में लड्डू बांटकर जश्न मनाया.

बेटे को अर्जुन अवार्ड मिलने से खुश सुनील की मां अनीता देवी ने कहा कि ये मौका उनके लिए बेहद गौरव का क्षण है. सुनील की मेहनत का नतीजा है कि उसे अब उसे अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. पहलवान सुनील कुमार का कहना है कि वो अपने इस अवार्ड को अपनी मां को समर्पित करते हैं. उनकी मां की मेहनत और आशीर्वाद की वजह से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. उन्होंने विशेष तौर पर कुश्ती के गुरू रणवीर ढाका और अपने सभी प्रशिक्षकों का भी आभार भी जताया. सुनील ने कहा कि अब खेल रत्न पाने के लिए वो मेहनत करेंगे.

सुनील मलिक ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अवार्ड जीता है.

पहलवान सुनील मलिक ने हाल ही में चीन के हांगझोऊ में हुए एशियन गेम्स में भारत को 13 साल बाद कुश्ती में कांस्य पदक दिला कर इतिहास रचा था. सुनील ने ग्रीको रोमन 87 किलोग्राम भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह पदक जीता था. इससे पहले 2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक, 2019 में हुई विश्व रैंकिंग सीरीज में रजत, 2019 में जुनियर एशिया कुश्ति चैंपियनशिप में कांस्य और वर्ष 2019 में हुई सीनियर एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक जीता था.

इसके अलावा 2020 में हुई सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2020 में हुई विश्व रैंकिंग सीरीज में रजत, 2021 से 2023 तक लगातार सीनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य, 2022 में हुई सीनियर एशिया अंडर 23 में स्वर्ण, 2022 में हुई विश्व रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण, 2023 में हुई वर्ल्ड रैकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवानवित कर चुके हैं. अर्जुन अवार्ड मिलने से सुनील व उसके परिवार में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें-सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: हरियाणा के पहलवान सुनील ने मंगोलिया के खिलाड़ी को हराकर जीता कांस्य पदक

ये भी पढ़ें-भारत के ग्रीको रोमन पहलवान ओलंपिक कोटा हासिल करने में असफल रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details