सोनीपत: जिला व्यापार मंडल ने सराहनीय कदम उठाते हुए बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां की नर्सों के लिए जिला प्रशासन को 101 कूलर भेंट किये हैं. इस भेंट के लिए जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने व्यापार मंडल का विशेष रूप से आभार प्रकट किया है.
दरअसल, कोरोना महामारी के बीच काम कर रही बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां की नर्सों को अब बढ़ती गर्मी से भी जूझना पड़ रहा है. वहीं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने व्यापारियों के साथ हुई एक बैठक के दौरान इस समस्या को लेकर व्यापार मंडल से आह्वान किया था कि वे बीपीएस मेडिकल कॉलेज की नर्सों के लिए कूलर भेंट करें. जिसे जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला ने मौके पर ही स्वीकार कर लिया था.