हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - सोनीपत अपराध की खबर

हरियाणा में एक बार फिर एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों महिला के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि महिला के पति के नाजायज संबंधों के चलते उसकी हत्या की गई है.

Sonipat married woman death
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Aug 12, 2021, 7:25 PM IST

सोनीपत: गांव कुराड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के पति अपनी भाभी के साथ नाजायज संबंध थे.

मृतका का नाम चंचल है और उसके पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि चंचल की शादी करीब डेढ़ साल पहले गांव कुराड़ निवासी जयदेव के साथ हुई थी. पिता का आरोप है कि चंचल के पति जयदेव और उसकी भाभी के नाजायज संबंध थे. जिसकी सूचना उनकी बेटी ने उन्हें दी थी और उन्होंने जयदेव के परिवार को भी इसके बारे में बताया था. लेकिन चंचल के ससुराल पक्ष की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. पिता ने बताया कि कल चंचल का भाई भी उसी के ससुराल में मौजूद था लेकिन उसको किसी बहाने से बाहर भेज दिया गया. जब वो थोड़ी देर बाद वापस घर पहुंचा तो चंचल का शव पंखे से लटका मिला.

ये भी पढ़ें:दहेज की मांग पूरी न करने पर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म

चंचल के पिता का आरोप है कि इसी बात को लेकर देर रात चंचल और उसकी जेठानी में झगड़ा हुआ था जिसके बाद चंचल का शव फंदे से लटका हुआ मिला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी बेटी की उसके पति ,सास, जेठ और जेठानी ने गला दबाकर हत्या की है. हम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ही लघु सचिवालय में शव लेकर पहुंचे हैं ताकि हमारी बेटी को न्याय मिल सके. वहीं इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है और उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि जो भी आरोपी होगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details