सोनीपत: गांव कुराड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के पति अपनी भाभी के साथ नाजायज संबंध थे.
मृतका का नाम चंचल है और उसके पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि चंचल की शादी करीब डेढ़ साल पहले गांव कुराड़ निवासी जयदेव के साथ हुई थी. पिता का आरोप है कि चंचल के पति जयदेव और उसकी भाभी के नाजायज संबंध थे. जिसकी सूचना उनकी बेटी ने उन्हें दी थी और उन्होंने जयदेव के परिवार को भी इसके बारे में बताया था. लेकिन चंचल के ससुराल पक्ष की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. पिता ने बताया कि कल चंचल का भाई भी उसी के ससुराल में मौजूद था लेकिन उसको किसी बहाने से बाहर भेज दिया गया. जब वो थोड़ी देर बाद वापस घर पहुंचा तो चंचल का शव पंखे से लटका मिला.