सोनीपत: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर हरियाणा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिलों से लगती हुई सीमाओं पर अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस द्वारा वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही (Sonipat UP Border Security Tight) है. कारण यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा की तरफ से ना तो कोई शराब की खेप पहुंचाई जा सके और ना ही हथियारों की ताकि उत्तर प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें.
हरियाणा के सोनीपत जिले की पुलिस ने शराब माफियाओं की एक लिस्ट भी जारी की है. ये माफिया बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में अवैध शराब सप्लाई करते हुए पकड़े गए हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद से ही सोनीपत पुलिस लगातार उत्तर प्रदेश से आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है. इस बात की जानकारी डीएसपी विपिन कादयान ने दी है.
ये भी पढ़ें-चुनावों के मद्देनजर शराब तस्करी को लेकर पंजाब और यूपी बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी