हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यूपी में चुनाव को लेकर सोनीपत पुलिस अलर्ट, सीमाओं पर बढ़ाई गई चौकसी - सोनीपत यूपी सीमा सुरक्षा कड़ी

यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के मदद्देनजर हरियाणा -यूपी से सटे जिलो में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सोनीपत पुलिस द्वारा लगातार पड़ोसी राज्यों से आने वाले वाहनों की चेंकिग बढ़ा दी गई है.

Sonipat UP Border Security Tight
यूपी में चुनाव को लेकर सोनीपत पुलिस अलर्ट, सीमाओं पर बढ़ाई गई चौकसी

By

Published : Feb 4, 2022, 8:57 PM IST

सोनीपत: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर हरियाणा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिलों से लगती हुई सीमाओं पर अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस द्वारा वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही (Sonipat UP Border Security Tight) है. कारण यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा की तरफ से ना तो कोई शराब की खेप पहुंचाई जा सके और ना ही हथियारों की ताकि उत्तर प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें.

हरियाणा के सोनीपत जिले की पुलिस ने शराब माफियाओं की एक लिस्ट भी जारी की है. ये माफिया बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में अवैध शराब सप्लाई करते हुए पकड़े गए हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद से ही सोनीपत पुलिस लगातार उत्तर प्रदेश से आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है. इस बात की जानकारी डीएसपी विपिन कादयान ने दी है.
ये भी पढ़ें-चुनावों के मद्देनजर शराब तस्करी को लेकर पंजाब और यूपी बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी

डीएसपी विपिन कादयान ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत पुलिस ने उत्तर प्रदेश से लगते हुए इलाकों पर अपनी गश्त बढ़ा दी है. क्राइम ब्रांच की यूनिटों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी लगातार चौकसी बरत रही है. उन्होंने कहा कि सोनीपत केएमपी और केजेपी एक्सप्रेस-वे पर नाके लगाकर उत्तर प्रदेश से आने और जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. यूपी और सोनीपत को जोड़ने वाले पुराने रास्ते गढ़ मारिकपुर पर भी दोनों तरफ नाके लगाए गए हैं.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details