सोनीपत: जिले में अनाज मंडी की प्रशासनिक प्रणाली को लेकर व्यापारी नाराज दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि अनाज मंडी में गेहूं की फसल का उठान नहीं होने से व्यापारियों ने रोष प्रकट किया है. नाराज व्यापारियों ने गेहूं की खरीद बंद करके हड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें कि हरियाणा में 1 अप्रैल से सभी अनाज मंडियों में रबी के सीजन की फसल की खरीद शुरू हो चुकी है. हरियाणा सरकार ने अनाज मंडी से गेहूं की फसल का उठान कराने के लिए इस बार एक नई पॉलिसी बनाई है. व्यापारी को पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर उठान के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद ही व्यापारी के पास से गेहूं के बैग का उठान किया जाएगा.
बता दें कि सरकार की इस नई प्रणाली से व्यापारियों को परेशानी हो रही है. जिसके चलते उन्होंने मंडी में खरीद बंद कर दी है और हड़ताल शुरू कर दी है.इस पूरे मामले में मार्केट कमेटी प्रशासन भी कुछ नहीं बोल रहा है.